फोन छीनकर भाग रहे बदमाशों को पकड़ा, पुलिस के किया हवाले
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : क्षेत्र में पिछले कई माह से फोन छीनकर भागने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार सुबह एक जिम ट्रेनर से मोबाइल छीनकर भाग रहे दो युवकों को क्षेत्रवासियों ने पकड़ लिया। दोनों युवओं को पुलिस के हवाले किया गया है।
शुक्रवार सुबह दुर्गापुरी निवासी विकास नेगी घर से जिम के लिए जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से एक बाइक में सवार दो युवक आए और उसके हाथ में पकड़ा मोबाइल फोन छीन फरार हो गए। विकास ने जिम में मौजूद अपने दोस्तों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद यह सभी युवक फोन लूटने वालों की तलाश में निकल गए। भाबर क्षेत्र के समाज सेवी गौरव जोशी ने बताया कि झंडाचौक के समीप दोनों युवक तेज रफ्तार बाइक से सिद्धबली की ओर जाते हुए दिखाई दिए। बताया कि उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ युवकों का पीछा करते हुए उन्हें बेस चिकित्सालय के समीप दबोच लिया। दोनों बदमाशों की जेब से लूटा गया फोन भी बरामद हो गया था। दोनों ने मोबाइल पर लगी सिम को कहीं फेंक दिया था। पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक दिल्ली के रहने वाले हैं और शहर में फोन लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। दोनों युवकों ने 17 जुलाई को भी क्षेत्र में महिलाओं से फोन छीनने की बात कही। गौरव ने बताया कि दोनों युवकों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है।