कोलकाता के पर्यटक को खोया कैमरा लौटाया

Spread the love

नई टिहरी। देवप्रयाग थाना पुलिस ने अपनी ड्यूटी व ईमानदारी की मिसाल पेश कर पर्यटकों का दिल जीत लिया। पुलिस ने फूलों की घाटी घूमने आये बंगाली पर्यटक का गुम कैमरा तलाश कर उस तक पहुंचाया। बछेलीखाल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि 29 जुलाई को श्रीनगर से आ रहे एक वाहन में बैठे युवा पर्यटक अभिक सिन्हा, निवासी नया बेरकपुर, उत्तर 24 परगना, कोलकाता ने बताया कि वह अपने परिचितों के साथ फूलों की घाटी घूमने गया था। वापस आते उसे चमोली कर्णप्रयाग के बीच तीन वाहन बदलने पड़े। जिसमे उसका 50 हजार रुपये की कीमत का कैनन का कैमरा गुम हो गया। इसकी जानकारी उन्हें देवप्रयाग में तीनधारा में तब हुई जब वो यहां चाय पीने उतरे। वाहनों के नम्बर भी उन्हें याद नही थें। बाबजूद इसके चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने उन्हें कैमरा ढूंढ लिए जाने का विश्वास दिलाया। एसआई ने तत्काल कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग व चमोली पुलिस से संपर्क साधा। थाना चमोली के सिपाही प्रदीप को कैमरा तलाशी का काम सौपा गया। सिपाही प्रदीप ने लगातार पूछताछ करते कैमरा 30 जुलाई को ढूंढ निकाला और उसे सुरक्षित 31 जुलाई को बछेलीखाल पुलिस चौकी तक पहुंचाया। कैमरा मिलने की आस छोड़ चुके अभिक सिन्हा को जब इसकी सूचना दी गयी तो उन्हें यकीन नही हो पाया। रविवार को चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने पर्यटक अभिक सिन्हा को उनका कैमरा सौंपा। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *