लापता बालक को दो घंटे में किया बरामद
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिले के थाना थलीसंैण पुलिस ने दो घंटे के भीतर लापता 12 वर्षीय बालक बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। जिससे परिजनों में खुशी है।
थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बगवाड़ी गांव निवासी कीड़ी देवी ने 4 जुलाई को 12 वर्षीय बेटे जीवन सिंह की गुमशुदगी दर्ज कराई। घटना के अनुसार जीवन 4 जुलाई को रात 8 बजे अचानक घर से कहीं चला गया। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस ने तहरीर पर 5 जुलाई को गुमशुदगी दर्ज की। थानाध्यक्ष ने बताया कि एसएसआई बबलू चौहान के साथ पुलिस टीम ने गांव व आसपास के क्षेत्र में तलाश कर 2 घंटे के भीतर बालक जीवन को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि जीवन ने बताया वह खेलते-खेलते गांव के ऊपर छानी में चला गया, जहां रात होने के चलते व छानी में ही सो गया। सुबह उठने पर मैं वहीं खेलने लग गया। इसी दौरान पुलिस टीम भी वहां पहुंच गई।