गुमशुदा बच्चे को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने गुमशुदा बच्चे को गजरौला उत्तर प्रदेश से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट इंचार्ज सुमनलता ने बताया कि गत बुधवार को राकेश बहादुर पुत्र नयाराम निवासी पटेलमार्ग कोटद्वार ने कोतवाली में एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सूचना दी कि उनका 8 वर्षीय पुत्र तेजा 14 सितंबर को घर से बिना बताये कहीं चला गया है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल रहा है। सूचना पर एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गत बुधवार को गजरौला जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश से तेजा को सकुशल बरामद कर बाल संरक्षण समिति के माध्यम से बच्चे को उसके पिता राकेश बहादुर के सुर्पद कर दिया है। टीम में हेड कांस्टेबल योगेंद्र कुमार, कांस्टेबल अरविंद कुमार, विद्या मेहता शामिल थे।