गुमशुदा युवती को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया
अल्मोड़ा। सोमेश्वर पुलिस ने गुमशुदा युवती को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। बीती 22 मई को सोमेश्वर थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति द्वारा अपनी पुत्री के घर से बिना बताए जाने और अभी तक घर वापस न आने के संबंध में सूचना दी गई थी। थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह के नेतृत्व में सोमेश्वर पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा युवती की तलाश शुरू की गई। सुरागरसी-पतारसी करते हुए पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा युवती को गुरुवार को सोमेश्वर मनान से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। यहाँ पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मोनी टम्टा, कांस्टेबल मनमोहन सिंह शामिल रहे।