कोटद्वार के लापता तीन बच्चें यूपी के मेरठ से बरामद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के झंडीचौड़ पूर्वी से तीन नाबालिग बच्चे लापता होने की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल बच्चों की खोजबीन शुरू की। पुलिस ने भाबर से लापता हुए तीन नाबालिग बच्चों को मेरठ उत्तर प्रदेश से बरामद कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि गत शुक्रवार देर सांय झंडीचौड़ पूर्वी निवासी सतेंद्र बिष्ट ने कलालघाटी पुलिस चौकी में सूचना दी कि उनके पुत्र सहित तीन नाबालिग बच्चे बिना बताये घर से कहीं चले गये है। काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चल रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलालघाटी चौकी में मौजूद पुलिस कर्मियों की अलग-अलग टीम बनाकर बच्चों की तलाश शुरू की गई। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, सोशल मीडिया व सर्विलांस की मदद से बच्चों की खोजबीन शुरू की गई। बस अड्डे व रेलवे स्टेशन में भी बच्चों की खोज की गई। इसी दौरान सदर थाना मेरठ उत्तर प्रदेश से गुमशुदा बच्चों के परिजनों को फोन आया कि उनके बच्चे पुलिस के पास है। सूचना पर थाना सदर मेरठ से समन्वय स्थापित कर पुलिस टीम को मेरठ रवाना किया गया। पुलिस टीम शनिवार को गुमशुदा तीनों बच्चों को लेकर कोटद्वार पहुंची। कोतवाल ने बताया कि तीन बच्चों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। बच्चों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह घूमने के लिए गये थे। पुलिस टीम में कलालघाटी पुलिस चौकी प्रभारी प्रद्युमन सिंह नेगी, कांस्टेबल हुकुम सिंह, नवीन क्षेत्री, दिनेश आदित्य, शिवशंकर भट्ट, सूरजभान, राकेश चौहान शामिल थे।