विधायक ने किया जखोली में 13 शहीद सैंनिकों के परिजनों को सम्मानित
रुद्रप्रयाग। विकासखण्ड जखोली में आयोजित शहीद सैंनिकों के परिजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 13 शहीद सैंनिक परिवारों के आश्रितों को सम्मानित किया गया है। शुक्रवार को ब्लाक सभागार जखोली में विधायक भरत सिंह चौधरी ने जखोली ब्लाक के 13 शहीदों के आश्रितोंध्परिजनों को ताम्र पत्र और शल भेंट कर सम्मानित किया। विधायक भरत सिंह चौधरी ने विकासखंड जखोली के 13 शहीद सैनिकों के परिजनोंध्आश्रितों को यह सम्मान दिया। शहीद सैनिकों के परिजनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश सरकार सैनिकों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए हर शरहद पर खड़ा हर पांचवां जवान उत्तराखंड का वीर सपूत होता है, इसलिए उत्तराखंड में पांचवें धाम के रूप में सैन्यधाम की परिकल्पना की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शहीद सैनिकों के सम्मान और कल्याणार्थ विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इस अवसर पर बिशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं के बारे में जानकारी दी है।कार्यक्रम में जिला पुर्नवास एवं सैंनिक कल्याण अधिकारी कर्ण सिंह रावत ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सैंनिक कल्याण विभाग से पूर्व सैंनिकों मिलने वाली कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारियां दी हैं। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि भूपेन्द्र भण्डारी,पूर्व सैंनिक संघ जिला उपाध्यक्ष महावीर नेगी,कलम सिंह राणा,प्रभुदयाल भण्डारी,विजेन्द्र मेवाड़ आदि मौजूद थे।