विधायक ने किया महिला मिलन केंद्र का उद्घाटन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने महिला मिलन केंद्र उटिड़ा तल्ला का उदघाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा किा्रामीण क्षेत्रों के समुचित विकास और ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
सात लाख की विधायक निधि से महिला मिलन केंद्र का निर्माण हुआ। जिस पर ग्रामीणों ने विधायक दिलीप रावत का आभार जताया। विधायक रावत ने कहा कि जड़ाऊखांद मजेड़ाबैंड मोटर मार्ग पर कोचियार से किनाथ मल्ला तक चौड़ीकरण-डामरीकरण का कार्य भी शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। ग्राम प्रधान सावित्री देवी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल, सत्यपाल सिंह रावत, गोविंद सिंह रावत, सुनील चौहान, विजयपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।