विधायक ने लिया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर वितरण व्यवस्था का जायजा
रुद्रपुर। ऑक्सीजन की कमी और कालाबाजारी की मिल रही शिकायतों पर विधायक राजकुमार ठुकराल ने बिंदुखेड़ा स्थित राठी ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने प्लांट प्रबंधक गोपाल कृष्ण अग्रवाल एवं मुदित अग्रवाल से वार्ता की और ऑक्सीजन वितरण व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने मनमाने दामों पर ऑक्सीजन नहीं बेचने की सख्त हिदायत भी दी। निरीक्षण के दौरान विधायक ने नोडल अधिकारी एडीएम जगदीश कांडपाल से फोन पर वार्ता की और गैस सिलेंडर की कालाबाजारी होने की शिकायत की। कहा कि ऑक्सीजन के नाम पर लूट खसोट की जा रही है। विधायक की शिकायत पर एडीएम ने वितरण व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए उप कोषाधिकारी प्रीतम सिंह चौहान को प्लांट पर तैनात रहने के आदेश दिए। जिसके बाद वितरण व्यवस्था उपकोषाधिकारी की देखरेख में की जाएगी। विधायक ने बताया कि 700 से 1000 तक सिलेंडर भरने की शिकायतें मिल रही हैं। जिस पर एडीएम ने बताया कि सिलेंडर रिफिल की कीमत 400 रुपये निर्धारित कर दी गई है। इस पर जीएसटी अलग से देना होगा। इससे अधिक कीमत वसूलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजेश ग्रोवर, रचित सिंह, आकाश बठला, राहुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।