विधायक कंडारी ने 2522 छात्रों को बांटे टैबलेट
-देवप्रयाग में 1233 और कीर्तिनगर में 1289 टैबलेट वितरित किए
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल : देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत दसवीं और बाहरवीं के छात्रों को विधायक विनोद कंडारी ने टैबलेट वितरित किए। मुख्यमंत्री की टैबलेट योजना के तहत देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में 2522 टैबलेट वितरित किए गए। जिसमें देवप्रयाग में 1233 और कीर्तिनगर में 1289 छात्र-छात्राओं को इस लाभ मिला।
शनिवार को देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर में टैबलेट योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कीर्तिनगर और देवप्रयाग के तमाम सरकारी स्कूलों में दसवीं और बहारवीं के छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए। टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि नए साल के पहले दिन पूरे प्रदेश में सरकारी स्कूलों में इस योजना को शुरू किया गया हैं। सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे पढ़ाई के क्षेत्र में पीछे न रहे और कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें, इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री टैबलेट योजना का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ललित मोहन चमोला, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र नेगी, प्रधानाचार्य पीआर सेमवाल, तहसीलदार सुनील राज, रणजीत जाखी, आशा पैन्यूली, प्रीतम नेगी, संजय बिष्ट, चतर सिंह लिंगवाल, रविन्द्र सिंह रावत, कमलेश जोशी, सन्दीप मैठाणी, बीना रावत, सुचिता सेमवाल आदि मौजूद रहे।