विधायक ठुकराल का स्वागत किया
रुद्रपुर। नजूल भूमि पर मालिकाना हक को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव पारित होने के बाद विधायक राजकुमार ठुकराल के स्वागत का सिलसिला लगातार जारी है। शहर एवं ग्रामीण इलाकों से आए लोगों ने विधायक ठुकराल के आवास पहुंच कर ढोल नगाड़ों के साथ गुलदस्ता और माला पहनाकर स्वागत किया। विधायक ठुकराल ने कहा कि नजूल भूमि को लेकर करीब दस वर्ष से संघर्ष और प्रयास जारी थे। लोगों की उम्मीद और धामी सरकार की नीति का ही परिणाम है कि नजूल भूमि का मुद्दा कैबिनेट की बैठक में पारित हो गया। यहां मुरलीधर सिंह, वासुदेव, महेश सिंह चौहान, सत्यपाल, सुशील, तेजपाल खुराना, मनोज शर्मा, प्रेम, शत्रुधन, राम अवतार, अरविंद चीमा, रामफल, हयात सिंह, नरेंद्र सिंह, अजय सिंह, नंद किशोर पाण्डे, राम प्रवेश पाण्डेय,नरेश, बंटी, रमेश, विनय, दीपक सिंह, मोहित पाण्डे, तेजपाल राणा, मनोज शर्मा, सूरज कुमार, किशोर, उमेश पाण्डेय, सुशील आदि मौजूद थे।