सीसीटीवी कैमरे की मदद से मिले बुजुर्ग के खोए रुपये
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर शहर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरे की मदद से एक बुजुर्ग के खोये आठ हजार रूपये पुलिस ने आसानी से हासिल कर लिये। कोतवाल हरिओम राज चौहान ने बताया कि भक्तियाना निवासी राजेन्द्र बिष्ट ने थाने में पहुंचकर बताया कि गोला पार्क के आसपास उनके आठ हजार रूपये गिर गये है। काफी ढूढ़ने के बाद भी उन्हें नहीं मिले। कहा कि उक्त सूचना पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक युवती को गोला पार्क के पास सड़क पर गिरे रुपये उठाते हुए देखा गया, तो पुलिस ने जानकारी जुटायी तो युवती ने सड़क पर गिरे जो रूपये उठाये थे, बुजुर्ग के सुपुर्द कराये गए। कोतवाल हरिओम राज चौहान ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से बुजुर्ग को खोये गये आठ हजार रूपये मिल गये। जिस पर बुजुर्ग ने श्रीनगर कोतवाली द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कोतवाल हरिओम राज चौहान ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे के चलते आज कई लोगों को मदद मिल रही है।