मां ने जन्म देकर नवजात को फेंका झाड़ियों में
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। कोटद्वार में एक मां ने अपने परिवार को अंधेरे में रखकर एक बच्चे को जन्म देने के बाद उसे झाड़ियों में फेंक दिया। इस बात की चर्चा आम होने पर जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने महिला से पूछताछ की। जिसपर महिला ने बताया कि उसने अपने सास और ससुर से छुपकर एक शिशु को जन्म दिया और उसे घर के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने महिला की सास की मौजदगी में नवजात को बरामद कर कपड़े में लपेटकर बेस हॉस्पीटल पहंचाया जहां नवजात उपचाराधीन है। पुलिस ने नवजात की मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।