कंडी मार्ग पर रोकी जाएं डंपरों की आवाजाही
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कर्मचारी संगठन ने दिया पुलिस को ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कर्मचारी संगठन ने कंडी मार्ग पर डंपरों की आवाजाही रोकने की मांग की है। संगठन ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को भी पत्र दिया है। कहा कि रात के समय दौड़ने वाले डंपरों के कारण हर समय दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।
संगठन के महासचिव जगमोहन सिंह रावत ने बताया कि कंडी रोड बीईएल जाने का एक मुख्य मार्ग है। इस मार्ग पर दिन-रात उपखनिज से भरे डंपर दौड़ते रहे हैं। ऐसे में मार्ग से आवाजाही करने वाले लोगों को हर समय दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। पूर्व में हुई दुर्घटनाओं के बाद भी अब तक डंपरों की आवाजाही पर लगाम नहीं लगाई गई है। साथ ही कौड़िया तिराहे पर भारी व हल्के वाहन आड़े तिरछे सड़क पर खडे रहते हैं, जिससे दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। कई लोग सड़क पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। उन्होनें प्रशासन से भारी वाहनों को कम संख्या में आवागमन की अनुमति देने की मांग की। जिससे आम नागरिकों के लिये आने जाने की व्यवस्था बनी रही, और सड़क पर बेवजह का जाम न लगे।