सफाई कर्मचारी संघ का आंदोलन पांचवे दिन भी रहा जारी
रुद्रप्रयाग। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ का आंदोलन पांचवे दिन भी जारी रहा। इस दौरान रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि और ऊखीमठ में सफाईकर्मियों ने जुलूस प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इधर हड़ताल के चलते जिलेभर के सभी नपा और नपं क्षेत्रों में गंदगी का अम्बार दिखने लगा है।
शुक्रवार को सरकार के खिलाफ सफाईकर्मी नारेबाजी करते हुए जुलूस प्रदर्शन कर विरोध करते रहे। रुद्रप्रयाग मुख्यालय में बड़ी संख्या में सफाईकर्मी मुख्य बाजार में प्रदर्शन करते हुए नपा कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने धरना जारी रखा। वहीं तिलवाड़ा में भी सफाईकर्मियों ने प्रदर्शन किया। सामाजिक कार्यकर्ता महावीर जगवाण, सभासद संजय रावत, हैप्पी असवाल के साथ ही सभी व्यापारियों ने मांगों का समर्थन किया। अगस्त्यमुनि और ऊखीमठ में भी सफाईकर्मी आंदोलन पर डटे रहे। सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनीष गोडियाल के नेतृत्व में विभिन्न नपा और नपं में चल रहे आंदोलन को लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है। मुख्यालय में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा ने समर्थन करते हुए शीघ्र उनकी मांगों पर कार्रवाई की मांग की। सभासद संतोष रावत ने भी सफाईकर्मियों के आंदोलन को समर्थन दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मनीष गोडियाल, नगर अध्यक्ष राकेश गोडियाल, नगर उपाध्यक्ष विशनपाल, नगर सचिव आनंद गोडियाल, महामंत्री मनोज कुमार, कैलाश, देवराज सहित बड़ी संख्या में सफाईकर्मी मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर ऊखीमठ और अगस्त्यमुनि में भी सफाईकर्मियों ने धरना दिया।