जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : द लोनी अरबन स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिप्ट को-आपरेटिब सोसाइटी (एलयूसीसी) कंपनी के निवेशकों का धरना कोटद्वार तहसील में जारी रहा। पीड़ितों ने डूबी रकम वापस नहीं मिलने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है।
शनिवार को एलयूसीसी के पीड़ित तहसील परिसर में धरने पर डटे हुए थे। कहा कि कंपनी ने उन्हें निवेश पर बेहतर लाभ देने की बात कही थी। लेकिन, वर्तमान में कंपनी करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई है। कहा कि वह इस संबंध में कई बार शासन-प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया है। नतीजा, उन्हें धरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कहा कि जब तक उनकी रकम उन्हें वापस नहीं मिलेगी उनका आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि पीड़ितों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर राजेंद्र सिंह, चंद्रकला डोबरियाल, नीतू देवी, सुनील भंडारी आदि मौजूद रहे।