जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण को लेकर लोगों का धरना जारी रहा। लोगों ने मार्ग निर्माण का कार्य धरातल पर प्रारंभ नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। कहा कि जनता की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बुधवार को लोगों ने चिल्लरखाल में धरना दिया। लोगों ने कहा कि क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए मार्ग निर्माण होना आवश्यक है। कहा कि उन्हें आंदोलन करते हुए तीन माह से अधिक का समय हो चुका है। लेकिन, अब तक कोई भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि उनकी समस्या को सुनने नहीं पहुंचा। इससे प्रतीत होता है कि सरकार को जनसमस्याओं से कोई मतलब ही नहीं रह गया है। कहा कि जनता के हित व क्षेत्र के विकास के लिए लालढांग- चिल्लरखाल मोटर मार्ग का बनना अति आवश्यक है। कहा कि इससे शहर के विकास को बेहतर गति मिलेगी। साथ ही भाबर क्षेत्र के सिगड्डी में सुस्त पड़ी फैक्ट्रियों को भी विकास की रफ्तार मिलेगी। कहा कि मार्ग निर्माण के लिए कुछ दिन बाद आंदोलनकारियों का एक दल देहरादून रवाना होगा। इस मौके पर प्रवीन थापा, रेनू देवी, मुन्नी देवी, अमित कुमार, श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।