लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण को लेकर जारी रहा आंदोलन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियों का धरना जारी रहा। लोगों ने सरकार से जल्द से जल्द मार्ग निर्माण की मांग उठाई। कहा कि क्षेत्रवासियों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शनिवार को चिल्लरखाल में धरने पर बैठे लोगों ने मार्ग निर्माण की मांग उठाई। वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण होना आवश्यक है। कहा कि राज्य गठन के बाद भी शहरवासियों को देहरादून राजधानी जाने के लिए उत्तर प्रदेश की सड़क से गुजरना पड़ता है। कहा कि यदि लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग बनता है तो लोगों को उत्तर प्रदेश के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। कहा कि क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए भी यह मार्ग अति आवश्यक है। मार्ग निर्माण होने से सुस्त पड़े ग्रोथ सेंटर की कंपनियों व फैक्ट्रियों को गति मिलेगी। साथ ही क्षेत्र में स्वरोजगार के साधन भी बढ़ेंगे। जिससे युवाओं को अन्य शहरों में पलायन नहीं करना पड़ेगा। कहा कि सभी को मार्ग निर्माण के लिए एकजुट होकर सरकार पर दबाव बनाना चाहिए। इस मौके पर प्रवीन थापा, देवेंद्र सिंह, बीना देवी, मुन्नी देवी, अर्चना देवी आदि मौजूद रहे।