बागेश्वर। नगर में आतंक मचा रहे बेसहारा गोवंश को गोसदन भेजने का काम पालिका ने शुरू कर दिया है। नगर के लोग लंबे समय से इन जानवरों से परेशान थे। वह शिकायत भी कर रहे थे। पहले दिन पालिका ने सात गोवंश को काफलीगैर गोसदन भेज दिया है। पालिका ने गोवंश को भेजने से पहले उसके कानों पर टैग भी लगाए हैं। यदि गोसदन से उन्हें छोड़ा जाता है तो उन पर भी कार्रवाई हो सकेगी। इसके अलावा पालिका ने स्थानीय तथा ग्रामीण पशुपालकों से भी अपील की है। कहा कि वह दूध निकालकर गोवंश को शहर में नहीं छोड़ें। ऐसा करने वालों पर अब पांच हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। जरूरत पड़ने पर उनके विरुद्ध पुलिस में शिकायत भी की जाएगी। यह अभियान आगे जारी रहेगा। अधिशासी अभियंता मु. यामिन ने कहा कि पशु चिकित्सकिों की टीम ने बेसहारा गोवंश की जांच की। उसके बाद उन्हें गोसदन भेजा गया है।