नहीं सुलझी हत्या की गुत्थी, पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
बुधवार को हल्दूखाता में पॉलिटेक्निक कॉलेज से सटे जंगल में मिला था महिला का शव
पति पर हत्या की आशंका जताते हुए मृतका के पिता ने पुलिस को दी तहरीर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत हल्दूखाता में पॉलिटेक्निक कॉलेज से सटे जंगल में मिले महिला के शव को लेकर हत्या की गुत्थी गुरुवार को भी नहीं सुलझ सकी। मामले में पति पर हत्या की आशंका जातते हुए मृतका के पिता की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है। घटना से पुलिस को कोई ऐसे पुख्ता सबूत भी नहीं मिले हैं जिससे यह कहा जाए कि महिला की हत्या कर दी गई है। ऐसे में अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
मालूम हो कि बुधवार दोपहर हल्दूखाता निवासी रूबी देवी (28 वर्ष) का शव भाबर क्षेत्र के अंतर्गत हल्दूखाता में पॉलिटेक्निक से सटे जंगल में से बरामद हुआ था। जांच में पता चला कि मंगलवार दोहपर रूबी का अपने पति टिंकू के साथ झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान ही दोनों पैदल ही मालन नदी की ओर चले गए थे। देर शाम घर पहुंचे टिंकू का कहना था कि रास्ते में अचानक रूबी गायब हो गई थी। जिसके बाद सभी लोग रूबी को ढूंढने निकल पड़े। लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चल पाया था। जानकारी के बाद कलालघाटी चौकी से पुलिस टीम जंगल की ओर रूबी की तलाशी में निकली। शाम करीब साढ़े तीन बजे पॉलीटेक्निक कॉलेज से करीब डेढ़ किमी. दूर जंगल से रूबी का शव बरामद हो हुआ। जांच में पता चला कि मृतका के शरीर पर चोक के काफी निशान थे। टिंकू से हुई पूछताछ में उसने बताया था कि मंगलवार को उसने दोस्तों के साथ शराब पी थी। दोपहर में रूबी ने फोन कर उसे काफी भला-बुरा कहा, जिसके बाद उसने घर पहुंच अपनी पत्नी से मारपीट की। वहीं, गु रुवार को पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला ने बताया कि मृतका के पति को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। लेकिन, वह घटना के समय नशे में होने की बात कह रहा है। बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं, घटनास्थल से पुलिस को मृतका की चुन्नी का एक हिस्सा भी मिला है। इसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।