शहीद के नाम पर होगा पीएचसी हिंसरियाखाल
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। नागालैंड में शहीद हुए कीर्तिनगर ब्लॉक के हिंसरियाखाल क्षेत्र के नौली(नौसिला) निवासी गौतम लाल के नाम पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिंसरियाखाल का नामकरण शहीद गौतम लाल के नाम पर करने को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृति दी है। विधायक विनोद कंडारी ने इस बाबत सीएम को पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के गौतम लाल भारतीय सेना में पैराशूट रेजिमेंट की 21वीं बटालियन में पैराट्रूपर जवान थे। वह ओटिंग नागालैंड में मुठभेड़ के दौरान शहीद गए। उन्होंने पत्र में विधानसभा के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का नामकरण शहीद के नाम पर किए जाने का अनुरोध सीएम से किया था। विधायक कंडारी ने बताया कि सीएम ने इसकी स्वीकृति दे दी है। इस संदर्भ में सचिव स्वास्थ्य को अग्रिम कार्यवाही के लिए कहा गया है।