शहीद के नाम पर होगा स्कूल व मुख्य मार्ग: सीएम

Spread the love

राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्वों में विलीन हुए शहीद विपिन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विकासखण्ड पाबौ ग्राम धारकोट में पहुंचकर सियाचिन में शहीद हुए जवान विपिन सिंह गुंसाई के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने राजकीय इंटर कॉलेज चंपेश्वर व धारकोट-इठूड़ मार्ग का नाम शहीद के नाम पर रखने की घोषणा की।
मंगलवार को मुख्यमंत्री के साथ ही सूबे के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, जिलाधिकारी डॉ.विजय कुमार जोगदण्डे, एसएसपी पी रेणुका देवी शहीद विपिन सिंह गुंसाईं के गांव धरकोट पहुंचे। यहां उन्होंने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शहीद के माता -पिता से मिलकर उनको सांत्वना भी दी। उन्होंने कहा कि शहीद विपिन सिंह गुसाईं के परिवार को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी। कहा कि देश की रक्षा के लिए दिए गए विपिन के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उत्तराखंड को अपने वीर सपूत पर गर्व है। कहा कि शहीद विपिन सिंह गुसाईं एक परिवार का ही नही बल्कि पूरा देश का बेटा है। मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की कि शहीद के गांव को जाने वाला मोटर मार्ग धारकोट-इठूड़ व राजकीय इंटर कॉलेज चम्पेश्वर का नाम शहीद विपिन सिंह गुसाईं के नाम पर रखा जायेगा। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कहा कि सरकार हर समय शहीद के परिवार के साथ खड़ी है। इसके उपरांत शहीद विपिन सिंह गुसाईं का उनके पैतृक घाट में अंत्येष्ठि की गई। शहीद की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंचे हुए थे। भारत माता व शहीद विपिन सिंह गुसाईं अमर रहे के उद्वोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। बेटे की अंतिम यात्रा में शामिल हर ग्रामीण की आंखें नम थी। हर कोई विपिन के साथ बिताए पलों को याद कर भावुक दिख रहा था। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद टम्टा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर करन सिंह, एसडीएम सदर आकाश जोशी, सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा, सीओ श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य पुष्पा देवी सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *