पूरे दिन चलती रही बारिश, बंद होता रहा राष्ट्रीय राजमार्ग

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग का सफर बरसात में खतरा बन गया है। सोमवार को बारिश के दौरान लगातार पहाड़ी से मलबा व बोल्डर गिरते रहे। हालांकि, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग जेसीबी व पोकलेंड मशीन से मलबे को हटाता रहा। लेकिन, आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, आमसौड़ से आधा किलोमीटर पहले हाईवे का हिस्सा ढहने से भी समस्या बढ़ गई। सबसे अधिक परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को हो रही है।
दो वर्ष पूर्व बरसात में राष्ट्रीय राजमार्ग बदहाल हो गया था। सरकारी सिस्टम ने राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत नहीं करवाई। नतीजा, इस वर्ष राष्ट्रीय राजमार्ग पर समस्याएं अधिक बढ़ गई है। हल्की बारिश होने पर ही पहाड़ी से लगातार बोल्डर सड़क पर आ रहा है। सोमवार को लालपुल से करीब पांच किलोमीटर आगे बरसाती रपटे से पहले मलबा व बोल्डर सड़क पर आ गया था। मौके पर खड़ी जेसीबी मशीन से बोल्डर को हटाकर रास्ता साफ किया गया। वहीं, बरसाती रपटे पर भी पानी का तेज बहाव था। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी दोपहिया वाहन चालकों को उठानी पड़ी। दोपहर के समय अचानक पानी बढ़ने के कारण कुछ देर बरसाती रपटे पर यातायात बंद करना पड़ा। वहीं, आमसौड़ से करीब आधा किलोमीटर पहले राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा ढहने से मार्ग काफी संकरा हो गया था। साथ ही पहाड़ी से बहकर आ रही मिट्टी के कारण सड़क पर कीचड़ भरा हुआ है। हालांकि, राष्ट्रीय राजमार्ग की जेसीबी व पोकलेंन मशीने लगातार व्यवस्था को बेहतर बनाने का कार्य में जुटी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *