जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा आवास योजना का लाभ
पिथौरागढ़। सरकार की ओर से संचालित विभिन्न आवास योजनाओं पर यूथ कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। युकां पदाधिकारियों का कहना है कि सीमांत में जरूरतमंदों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने प्रशासन को दस दिन का समय देते हुए कहा कि अगर निर्धारित समय तक उक्त परिवार को आवास योजना का लाभ नहीं मिला तो वह परिवार के सदस्यों को लेकर धरने में बैठ जाएंगे। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष डीडीहाट विक्रम दानू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर सीडीओ को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगापानी तहसील के तोली निवासी भूपेंद्र प्रसाद का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। मकान बनाने में असमर्थ परिवार वर्तमान में टिन शेड में रह रहा है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से भूपेंद्र सरकार की ओर से संचालित अटल आवास योजना के तहत आवास के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई भी उनकी सुध नहीं ले रहा। उन्होंने डीएम से परिवार को आवास योजना का लाभ देने की मांग की है।