नेगी परिवार ने तीन पीढ़ी से संभाल रखी है गांव की सरकार की बागडोर

Spread the love

जगमोहन डांगी
पौड़ी : विकासखंड कल्जीखाल की ग्राम पंचायत सुतार गांव में श्रीपाल सिंह नेगी का परिवार पिछली तीन पीढ़ी से ग्राम पंचायत में प्रधान की कमान संभाल रहा है। आरक्षित के चलते एक दो बार ही किसी अन्य को पंचायत की कमान संभालने का अवसर मिला होगा।
पहले श्रीपाल सिंह नेगी के दादा स्वर्गीय अवतार सिंह नेगी ग्राम प्रधान हुआ करते थे। फिर उनकी विरासत भगत सिंह ने संभाली। विगत कई वर्षों से स्वयं श्रीपाल सिंह नेगी ने प्रधान पद की जिम्मेदारी संभाली है। एक दशक बाद एक बार फिर श्रीपाल सिंह नेगी को सुतार गांव की जनता ने ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी है। श्रीपाल सिंह नेगी स्वयं दो बार ग्राम प्रधान, एक बार उनकी पत्नी श्रीमती चंद्रकला नेगी प्रधान पद रही है। जबकि 2014 में क्षेत्र पंचायत सीट असगढ़ से श्रीपाल सिंह नेगी क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रहे है। एक समय वह ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा के सबसे करीबी हुआ करते थे। श्रीपाल नेगी ऐसे जनप्रतिनिधि है, जो गांव की सरकार की विरासत को संभालने के लिए परिवार छोड़कर अकेले गांव में रहते है। वह गांव में स्वयं कृषि, बागवानी, पशुपालन करते है। जबकि उनकी पत्नी जौनपुर कोटद्वार में घर और दुकान संभालती है। वह एक अनुभवी पंचायत प्रतिनिधि है, जिसका लाभ उनकी ग्राम पंचायत को मिलेगा। साथ ही वह जनता की जनसेवा के लिए हमेशा तत्पर तैयार रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *