श्रीनगर के चिकित्सा संस्थान की लापरवाही पहुंची देहरादून तक, जायजा लेने आएंगे सीएम
-13 मई को सीएम का श्रीनगर दौरा है प्रस्तावित
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत श्रीनगर में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने 13 मई को यहां पहुंच सकते हैं। तहसील प्रशासन ने सीएम के प्रस्तावित दौरे की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि इस दौरान सीएम श्रीनगर शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने के साथ ही अन्य जानकारी भी लेंगे।
श्रीनगर शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं की बात करें तो राजकीय मेडिकल कालेज के साथ ही यहां उपजिला चिकित्सालय भी है। मेडिकल कालेज के बेस अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया। वहीं ओपीडी की पूरी जिम्मेदारी उपजिला चिकित्सालय पर है। बावजूद शहर की स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल उठते रहे हैं। मेडिकल कालेज का बेस अस्पताल अक्सर अपनी कार्य प्रणाली को लेकर विवादों में रहता है। पिछले वर्ष कोविड काल के दौरान यहां एक कोविड संक्रमित महिला के शव से गहने गायब होने का मामला भी आया था। कुछ दिन पूर्व ही जिलाधिकारी ने भी मेडिकल कालेज के कोविड सेंटर में अग्निशमन सुरक्षा मानकों को पूरा न किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए 24 घंटे के भीतर मानकोंं को पूरा किए जाने का नोटिस दिया था। बताया जा रहा है कि शहर के चिकित्सा संस्थानों की इन लापरवाहियों को सरकार ने गंभीरता से लिया है। आगामी 13 मई को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का श्रीनगर का दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान सीएम तीरथ सिंह रावत शहर की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेंगें। उपजिलाधिकारी श्रीनगर रविंद्र बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री का दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान सीएम स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेगें।