धौलछीना थाने के नव नियुक्त एसओ ने गिनाई प्राथमिकताएं
अल्मोड़ा। नव सृजित धौलछीना थाने के पहले एसओ बने सुशील कुमार का ग्रामीणों तथा व्यापार मंडल ने स्वागत किया। इस मौके पर नवागंतुक थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस और पब्लिक की सहभागिता बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहली बार पुलिस से मुखातिब हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशे को रोकना, महिलाओं की सुरक्षा, साइबर अपराध को रोकना, गौरा देवी ऐप को हर महिला के मोबाइल तक पहुंचाना, यातायात व्यवस्था को सुचारू करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। कहां की 116 गांवों को अलग-अलग बीट में बांटकर पुलिस कर्मियों को उनकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जल्द से जल्द सीमांकन कर सीमाओं पर मोबाइल नंबर अंकित किए जाएंगे, ताकि दूरदराज के ग्रामीण इन नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकें। जल्द ही अलग-अलग संगठनों के साथ बैठक कर उनकी जरूरतों को समझ कर जनता के अनुरूप ही कार्य किया जाएगा।