नवदंपति ने समलौंण पौधा रोपा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: खिर्सू ब्लाक के ग्राम नलई में नवदंपति अनिल और हीना ने घर के आंगन में मौसमी का समलौंण पौधा रोपकर शादी को यादगार बनाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया। पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी हीना ने ली। समलौंण आंदोलन के संयोजक सुभाष सिंह ने कहा कि आजकल लगातार जंगल जल रहें हैं, जिससे पर्यावरण लगातार दूषित हो रहा है, लाखों वन्य जीवों की मौत हो रही है, इन सबसे बचने के लिए हमें हर संस्कारों के उपलक्ष्य में समलौंण पौधारोपण करना चाहिए, जिससे वृक्षों के प्रति हमारा भावनात्मक लगाव हो सके। इस मौके पर श्याम सिंह, मोहित, गजे सिंह, गोकुल सिंह, महावीर सिंह, राजेंद्र सिंह आदि ग्रामीण शामिल थे।