प्रदेश में आयुष्मान कार्ड की संख्या 50 लाख पार
देहरादून। उत्तराखंड में आयुष्मान कार्ड की संख्या 50 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। सबसे अधिक 10़47 लाख कार्ड देहरादून में बनाए गए हैं। जल्द शत प्रतिशत कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य पूरा करने पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने जोर दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 23 सितम्बर 2018 से लागू हुई। अटल आयुष्मान योजना का संचालन 25 दिसम्बर 2018 से शुरू हुआ। अब इस योजना में 50 लाख कार्ड बनाने का रिकर्ड बनाया जा चुका है। सभी लोगों को आयुष्मान योजना से जोड़ने को बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। ये योजना बेहद अहम है। हमारी प्रतिबद्घता है कि प्रदेश के हर व्यक्ति को स्वास्थ्य निशुल्क सुविधा मिले।