श्रीनगर गढ़वाल : मौसम में लगातार हो रहे बदलाव का असर अब लोगों की सेहत पर दिखने लगा है। श्रीनगर उपजिला चिकित्सालय में संक्रमण के चलते गले की एलर्जी से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मरीजों के गले में तेज दर्द, दाने, आवाज में बदलाव और खाने-पीने में घुटन जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं। कई मरीजों की स्थिति ऐसी है कि वे पानी तक नहीं पी पा रहे हैं।
उपजिला चिकित्सालय में तैनात नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. दिगपाल दत्त ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन ऐसे आठ से 10 मरीज पहुंच रहे हैं। अधिकतर मरीजों में पहले बुखार और ठंड की शिकायत रही जिसके बाद गले की परेशानी शुरू हुई। डॉ. दत्त के अनुसार, यह समस्या 15 से 20 वर्ष आयु वर्ग और 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में ज्यादा देखी जा रही है। इनमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं। कई मरीजों में तेज खांसी और आवाज में बदलाव भी पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को ऐसे लक्षण दिखाई दें तो बिना देरी किए चिकित्सक से संपर्क करें और खुद से दवा लेने से बचें। समय पर इलाज से परेशानी को बढ़ने से रोका जा सकता है। (एजेंसी)