चमोली में मतदेय स्थलों की संख्या 592 हो जाएगी
चमोली(आरएनएस)। निर्वाचन आयोग की स्वीति मिलने के बाद चमोली जिले में मतदेय स्थलों की संख्या 592 हो जायेगी। अभी जिले की तीनों विधानसभा सीट बदरीनाथ, थराली, कर्ण प्रयाग में कुल 574 मतदेय स्थल हैं। मतदेय स्थलों के पुनर्निर्धारण, संशोधन एवं परिवर्तन से संबधित प्रस्तावों पर विचार-विमर्श को लेकर बुधवार को अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी ड अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों के पुनर्निर्धारण, संशोधन एवं परिवर्तन हेतु संशोधित पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया है। मतदेय स्थलों के पुनर्निर्धारण संशोधन एवं परिवर्तन से संबधित अभी भी कोई सुझाव या प्रस्ताव बाकी हैघ् उन्हें तत्काल उपलब्ध कराया जाय। जनपद की तीनों विधानसभा में अभी 574 मतदेय स्थल है और 18 नए मतदेय स्थलों के प्रस्तावों पर आयोग की स्वीति मिलने के बाद जिले में मतदेय स्थलों की संख्या बढकर 592 हो जाएगी।