पूर्णागिरि रोपवे के अपर-लोअर टर्मिनल का अफसरों ने किया मुआयना
चम्पावत। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पूर्णागिरि रोपवे के अपर और लोअर टर्मिनल प्वाइंट का गुरुवार को अफसरों ने मुआयना किया। स्वतंत्र इंजीनियर के हायर होने के बाद कंपनी अब जल्द रोपवे निर्माण का कार्य आगे बढ़ाएगी। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने चट्टान की स्थिति को भी परखा है। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के नेतृत्व में गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से लोअर और अपर टर्मिनल पॉइंट का निरीक्षण किया। पिछले कई समय से रोपवे निर्माण को लेकर चट्टान के कमजोर होने की बात सामने आ रही थी। इसी को देखते हुए अधिकारियों ने कुछ दिनों पूर्व मृदा परीक्षण भी कराया था जिसमें सबकुछ ठीकठाक निकला। एक बार फिर चट्टान की बारीकी से जांच के बाद रिपोर्ट भेजी जानी है। हालांकि अन्य सभी प्रक्रियाएं अब पूर्ण हो चुकी हैं। पर्यटन विभाग ने स्वतंत्र इंजीनियर रोपवे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को हायर कर दिया है। एसडीएम ने बताया कि मौके का मुआयना कर कई बिंदुओं पर गंभीरता से मंथन किया गया है। कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो जल्द पूर्णागिरि धाम में रोपवे प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य शुरू होगा।