अफसर जन समस्याओं का हर हाल में करें समाधान: महाराज
रुद्रप्रयाग। जनपद प्रभारी एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जीएमवीएन तिलवाडा में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान महाराज ने कहा कि विकास योजनाओं के कार्यो को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराए जाएं। उन्होंने विभागीय अफसरों को विभागों में आंवटित बजट को शत-प्रतिशत व्यय करने तथा जनता की समस्याओं को समय पर समाधान करने के निर्देश दिए। महाराज ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न संचालित योजनाओं को आम-जनमानस को लाभान्वित करने के भी अफसरों को निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने जिला व राज्य सेक्टर, कोविड-19 टीकाकरण, मुख्यमंत्री घोषणा, जल जीवन मिशन, वन भूमि लम्बित प्रस्ताव, बन्द सड़कों की स्थिति, स्वरोजगार, प्रधानमंत्री सृजन कार्य, वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली दीनदयाल होम स्टे पर्यटन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की जानकारी दी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चैधरी, विधायक केदारनाथ मनोज रावत, जिला अध्यक्ष भाजपा दिनेश उनियाल, जिलाधिकारी मनुज गोयल, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, उप वन संरक्षक वैभव कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी गिरीश चन्द्र, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, एपीडी रमेश चन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीके शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकांत गिरी, परियोजना अर्थशास्त्री एमएस नेगी आदि मौजूद थे।