अवसाद में चली गई थी बुजुर्ग , स्कैन किया तो दिमाग में निकला अजगर में पाया जाने वाला कीड़ा
कैनबर, एजेंसी। ऑस्ट्रेलिया के डॉक्टरों ने एक बुजुर्ग महिला के मस्तिष्क की सर्जरी करके, एक परजीवी कीड़े को निकाला है। मंगलवार को प्रकाशित एक नए अध्ययन में यह जानकारी दी गई। एएनयू और कैनबरा अस्पताल के एक प्रमुख संक्रामक रोग विशेषज्ञ संजय सेनानायके ने एक मीडिया विज्ञप्ति में बताया कि महिला (64) को तीन सप्ताह से पेट दर्द और दस्त की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें वर्ष 2021 में दक्षिण-पूर्व न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पेट संबंधी बीमारी के इलाज के बाद महिला साल 2022 में भूलने की बीमारी और अवसाद से घिर गई। जब वह कैनबरा अस्पताल के एक न्यूरोसर्जन के पास गई, तब उन्होंने एमआरआई स्कैन किया। इसमें मस्तिष्क के दाहिने हिस्से में एक जीवित परजीवी कीड़े को पनपते देखा। उन्होंने महिला के मस्तिष्क की सर्जरी की। डाक्टरों ने परजीवी कीड़े की पहचान आठ सेमी का ओफिडास्करिस रोबर्टसी राउंडवॉर्म के रूप में की। ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी (एएनयू) और कैनबरा अस्पताल के शोधकर्ताओं ने परजीवी राउंडवॉर्म के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। एएनयू के अनुसार इस तरह का परजीवी अजगर में पाया जाता है। अध्ययन में अनुमान लगाया गया कि मरीज महिला संभवत: देशी घास को छूने या खाने से संक्रमित हुई थी, जिसमें एक कालीन अजगर ने परजीवी को छोड़ दिया था। गौरतलब है कि महिला अभी भी संक्रामक रोग और मस्तिष्क विशेषज्ञों की निगरानी में बनी हुई है।