बुजुर्ग को गोद में उठाकर पुलिस जवान ने सड़क तक पहुंचाया
नई टिहरी। महड़ गांव में एक बुजुर्ग को लकवा का अटैक पड़ने पर देवप्रयाग पुलिस ने तुरंत गांव पहुंचकर बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस सिपाही ने बुजुर्ग को करीब एक किमी.गोद में उठाकर सड़क तक पहुंचाया, जहां से बुजुर्ग को एंबुलेंस की मद्द से अस्पताल लाया गया। कोरोना महामारी के दौर में पुलिस लोगों के लिए संकट मोचक बन कर सामने आ रही है। वहीं देवप्रयाग-टिहरी मार्ग स्थित महड गांव के जय सिंह (72) को शनिवार दोपहर अचानक लकवे का अटैक पड़ा गया। घर में बुजुर्ग की पत्नी के अलावा उस समय कोई और मौजूद नहीं था। ग्राम प्रधान होशियार सिंह को जब इसकी सूचना मिली तो प्रधान ने तत्काल देवप्रयाग पुलिस से सम्पर्क किया। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत, सिपाही रविंद्र सिह, होमगार्ड ओमप्रकाश एंबुलेंस लेकर गांव रवाना हुये, गांव में पीड़ित के घर पहुंचे बुजुर्ग का घर सड़क से करीब एक किमी. दूर होने पर सिपाही रविंद्र सिंह ने जय सिंह को गोदी में उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया। एंबुलेंस से बुजुर्ग को तत्काल सीएचसी बागी देवप्रयाग पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा बुजुर्ग जय सिंह का उपचार शुरू कर किया गया, फिलहाल बुजुर्ग की हालत स्थिर है, बुजुर्ग की पत्नी और ग्रामीणों ने मिशन हौसला के तहत देवप्रयाग पुलिस द्वारा तत्काल सहायता दिये जाने पर एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट व पुलिस कर्मचरियों का आभार जताया है।