पुरानी पेंशन बहाली को एक जनवरी को मनाएंगे काला दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा 1 जनवरी को काला दिवस मनाया जाएगा। मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि 1 जनवरी 2004 को ही कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बंद की गई थी। 1 जनवरी को काला दिवस मनाकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जाएगी।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा पिछले लंबे समय से पुरानी पेंशन की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार कर्मचारियों की इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल ने बताया कि 1 जनवरी 2004 से सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बंद कर दी गई थी और नई पेंशन योजना लागू कर दी गई। बताया कि नई पेंशन योजना कर्मचारियों के हित में नहीं है। पिछले लंबे समय से कर्मचारी पुरानी पेंशन को फिर से बहाल करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। बताया कि नई पेंशन योजना से आच्छाति सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी को नाममात्र की ही पेंशन मिल रही है। कहा कि 1 जनवरी 2022 को पुरानी पेंशन लागू करने के लिए काला दिवस मनाया जाएगा।