काली कमली वाला मेरा यार है…

Spread the love

श्री श्याम मित्र मंडल समिति की ओर से आयोजित किया गया महोत्सव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: श्री श्याम मित्र मंडल समिति की ओर से आयोजित श्री श्याम महोत्सव में भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भजन गायिका सोनी सिस्टर्स ने अपनी जुगलबंदी से मनमोहन भक्तों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन गायक मनोज शर्मा ने भी भजनों की प्रस्तुतियां दी।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत व मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने किया। सर्वप्रथम समिति के सदस्यों ने मंत्रोच्चार के साथ ज्यौत प्रचंड कर देवताओं का आह्वान किया। तत्पश्चात जिसमें मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आए प्रसिद्ध भजन गायक मनोज शर्मा ने ‘पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंग..,‘जुलम कर डालो सितम कर डालो…,‘काली कमली वाला मेरा यार है…, ‘वीर हनुमान अति बलवाना राम नाम रसियो रे हरि मन बसियो रे ..,‘काली कमली वाला मेरा यार है.., ‘बनवारी रे जीने का सहारा तेरा नाम रे…,‘होली खेले रघुवीरा…, ‘अवध में होली खेले रघुवीरा…, ‘नैनन में श्याम समाय गो मोहे प्रेम का रोग लगाए गो…, जैसे शानदार भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। भजन गायक सोनी सिस्टर्स की जुगलबंदी ने ‘सब झूमो नाचो वो आने वाला है पगड़ी बांध रहा …, ‘मंगल भवन अमंगल हारी द्रवहु सुदशरथ अजर बिहारी.., ‘अपना तो खाटू वाला, भजन गाकर खूब तालियां बटोरी। इस मौके पर कृष्ण कुमार कसंल, सुरेश बंसल, राजेंद्र अण्थ्वाल, मनीराम शर्मा, कैलाश चंद्र, राजगौरव नौटियाल, पंकज भाटिया, रतन अग्रवाल, सुनील कर्णवाल, मनोज कंसल, नीरज गुप्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *