विधानसभा का चहुमुंखी विकास करना ही एकमात्र लक्ष्य रू बेहड़
रुद्रपुर। विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि विधानसभा का चहुमुंखी विकास करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है। रविवार को विधायक बेहड़ ने 24़40 लाख की विधायक निधि से निर्मित सात विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इसके तहत ग्राम रामनगर में पांच लाख से सड़क, ग्राम मलसा गिरधरपुर में पांच लाख की लागत से शमशान घाट का जीर्णोद्घार, ग्राम चकोनी में पांच लाख की लागत से बारातघर का निर्माण, ग्राम कच्ची खमरिया में 4़80 लाख की लागत से तीन सड़कों का निर्माण, ग्राम नौगवां में 4़60 लाख की लागत से सड़क निर्माण का लोकार्पण किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। जियाउल रहमान, राजेंद्र दास, राजेन्द्र सिंह, हरविंदर सिंह, गुलशन सिंधी, तीरथ मुंजाल आदि रहे।