रुद्रप्रयाग : बरसात खत्म होने के बाद अच्छे और खुले मौसम को लेकर अब यात्रा मार्गो पर भी रौनक दिख रही है। हालांकि यात्रियों की संख्या में ज्यादा अंतर नहीं आया किंतु मौसम अनुकूल होने पर अब यात्रियों को ज्यादा मुश्किलें नहीं हो रही है। केदारनाथ, मद्महेश्वर और तुंगनाथ पैदल मार्ग पर आवाजाही सुचारु है। इस साल बरसात के दौरान यात्रियों को केदारनाथ, मद्महेश्वर और तुंगनाथ जाने में काफी दिक्कतें हुई। जगह-जगह रास्तों के टूटने के साथ ही पहाड़ों से बोल्डर और मलबा गिरने से निरंतर डर बना रहा। कई जगहों पर दुर्घटनाएं भी हुई किंतु यात्रियों में दर्शनों को लेकर उत्साह कम नहीं हुआ है। सितम्बर महीना खत्म होने को है और अब जाकर बारिश थम पाई है ऐसे में केदारनाथ, मद्महेश्वर और तुंगनाथ जाने वाले यात्री राहत की सांस ले रहे हैं। फिलहाल उनके सामने पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिरने की समस्या नहीं आ रही है, जिससे तीनों मंदिरों के पहुंच मार्ग में रौनक दिखने को मिल रही है। (एजेेंसी)