हल्द्वानी। राज्य में भर्ती घोटालों को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष ने यशपाल आर्य ने मामले में फिर से भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि एसटीएफ की जांच पर जनता को भी भरोसा नहीं है। हल्द्वानी में नैनीताल रोड स्थित एक होटल में हुई वार्ता के दौरान यशपाल आर्य ने कहा कि जब मैंने इस मुद्दे को शुरुआत में उठाया था तब सरकार ने इसे केवल एक आरोप की तरह लिया था लेकिन बाद में सदन में हमने विधानसभा अध्यक्ष से इस मुद्दे पर चर्चा की मांग उठाई।
उसके बाद नियम के तहत हमें चर्चा करने दी गई। तब हमारे उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी और विधायक सुमित हृदयेश ने यूकेएसएसएससी भर्ती में घोटालों का मुद्दा उठाया। कहा कि उसके बाद सरकार को जांच के लिए मजबूर होना पड़ा। कहा कि अब तक मुख्य आरोपी बताए जा रहे हाकम सिंह की नजदीकी हर बड़े अधिकारी और भाजपा नेता के साथ सामने आ चुकी है।
कहा कि हाकम भाजपा का नेता था। ऐसे में उसको लेकर सरकार की ओर से कराई जा रही जांच पर हमें तो क्या जनता को भी भरोसा नहीं है। कहा कि इस मामले की जांच किसी सिटिंग जज से या सीबीआई से करवाई जाए। कहा कि यह हमारी ही नहीं बल्कि जनता का भी मांग है। कहा कि हमारी मांग है कि इस मामले में सरकार विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाए।
कहा कि केवल यूकेएसएसएससी ही नहीं बल्कि पूर्व में भी कई भर्तियों में सवाल उठ चुके हैं लेकिन सरकार ने हर बार मामले को दबाया है। कहा कि अभियंताओं की नियुक्ति में प्रमाणपत्रों की जांच नहीं हुई है, उनके प्रमाणत्रों की जांच की जाए।