विपक्ष ने उठाया सेना सीमा से सटे गांवों का मुद्दा, विवाद सुलझाने को जल्द होगी सेना के साथ बैठक
देहरादून । पिथौरागढ़ जिले की धारचूला तहसील में सेना की सीमा से सटे कई गांवों में विवाद को सुलझाने के लिए जल्द ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सेना के साथ बैठक की जाएगी। विपक्ष की ओर से नियम-58 के तहत उठाए गए मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने भी सरकार को बैठक बुलाने के निर्देश दिए।
कांग्रेस विधायक मयूख महर और हरीश धामी ने सीमांत धारचूला तहसील के थौला, देवल, सुवाकोट गांव के लोगों को सेना के सीमा संबंधित नियमों से आ रही समस्याओं को उठाया। उन्होंने कहा कि सेना की सीमा से 100 मीटर के दायरे में स्थानीय लोगों की आवाजाही बंद की जा रही है।
साथ ही लोगों को नए निर्माण कार्य नहीं करने दिया जा रहा है। सेना की ओर से दशकों पुराने भवन स्वामियों को भी नोटिस जारी किए जा रहे हैं। सरकार इस मामले में मध्यस्थता करे। सीमांत गांव के लोगों का पुनर्वास किया जाए या सेना के नियमों में टूट दी जाए। संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मामला सेना से जुड़ा हुआ है। इस समस्या का समाधान करने के लिए सेना के साथ बैठक की जाएगी।