जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर का बेहतर विकास नहीं होने पर गौरव सैनिक पैराशूट रेजिमेंट स्पेशन फोर्स संगठन ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि सरकार को कोटद्वार के विकास के लिए गंभीरता से कार्य करना चाहिए।
संगठन की ओर से लालपुर क्षेत्र में बैठक आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि कोटद्वार के विकास को लेकर जनप्रतिनिधि लापरवाह बने हुए हैं। मोटर नगर में आधुनिक बस अड्डे के नाम पर केवल एक गड्ढा ही नजर आ रहा है। लगातार आश्वासन के बाद भी लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया। क्षेत्रीय जनता लगातार कोटद्वार को जिला बनाने की मांग उठा रही हैं। लेकिन, अब तक कोटद्वार जिला नहीं बन पाया है। कण्वाश्रम के विकास को लेकर भी गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। विकास के नाम पर केवल जनता को गुमराह किया जा रहा है। कोटद्वार में स्वास्थ्य व्यवस्था भी लगातार बिगड़ती जा रही है। बेस अस्पताल केवल रेफर सेंटर बनकर रह गया है। इस मौके पर अध्यक्ष गजराज सिंह नेगी, सचिव बलवान सिह रावत, संरक्षक सोहन सिंह गुसाईं, कोषाध्यक्ष अनूप ध्यानी, चन्द्र शेखर चौहान, महेन्द्र सिंह रावत, गोपाल नेगी, बिजेंद्र सिंह रावत, डबल सिंह असवाल, नरेंद्र सिंह गुसाईं, उपेन्द्र सिंह रावत, जसपाल सिंह रावत, पुष्कर सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।