26 से आमरण अनशन करेगी संस्था

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर की सड़कों पर लगातार बढ़ रहे गोवंशों को शिफ्ट न करने के विरोध में जागृति गढ़वाल जनजागरण संस्था का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। कहा कि शहर की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अब संस्था क्रमिक अनशन के बाद 26 दिसंबर से आमरण अनशन को मजबूर होगी।
सोमवार को सदस्यों ने तहसील परिसर में धरना देते हुए नगर निगम व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। संस्था के अध्यक्ष मनीष भट्ट ने कहा कि एक ओर जहां सरकार आवारा गोवंश संरक्षण की बात कह रही है। वहीं, शहर की सड़कों पर लगातार आवारा गोवंश बढ़ते जा रहे हैं। नगर निगम व प्रशासन गोवंश शिफ्ट करने के लिए गंभीरता नहीं दिखा रही। कहा कि सड़कों पर घूम रहे गोवंशों से जनता त्रस्त हो चुकी है। सबसे अधिक खतरा स्कूली बच्चों व बुजुर्गों को बना हुआ है। कहा कि जनता के हित को देखते हुए जल्द गोवंश शिफ्ट करने की कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मौके पर निर्मला नेगी, सुनीता नेगी, रिचा जदली, रजनी रावत, समृद्धि नेगी, मंजूला बिष्ट, मंजू रावत, सुनैना राय, सुनीता सजवाण, रोहित रावत, जीतेंद्र बिष्ट, मायाराम पुरोहित, कंचन सुंडली, मयस्कर शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *