शिक्षकों की 7सूत्रीय मांगों के लिए अधिकारियों से वार्ता करेगा संगठन
रुद्रपुर। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ कीजीआईसी में आयोजित बैठक में 18 मई को जनपदीय सम्मेलन पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कलेज के प्रधानाचार्य रविंद्र पाठक तथा जूनियर हाईस्कूल शिक्ष संघ के अध्यक्ष सूरज सक्सेना ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर शुभारम्भ किया। सेवानिवृत्त शिक्षक सत्यप्रकाश को सम्मानित करते हुए उनके अनुभव व संस्मरण साझा किए गए। इस दौरान शिक्षकों की लंबित समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके निस्तारण करने के लिए सात सूत्रीय मांग पत्र बीईओ कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया। बैठक में 18 तारीख को होने वाले जनपदीय अधिवेशन पर भी चर्चा हुई। यहां सचिव दिनेश मिश्र, जीवन चंद्र भट्ट, दयाशंकर शर्मा, मोहम्मद अयूब खान, सुरेश बाबू, आरती दीपक, शिवानी शर्मा, अरुणा गौतम, अनिल श्रेष्ठ, रमाकांत आचार्य, साधुराम, मनोज कुमार, रामजन्म चौहान, पुष्पेंद्र कटियार, बलवीर सिंह मौजूद रहे।