प्रधानाध्यापक से अभद्रता मामले में दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
-रिखणीखाल ब्लाक के एक हाईस्कूल में सेवारत हैं प्रधानाध्यापक
-जून माह में सेवानिवृत्त होने वाले हैं प्रधानाध्यपक
-सेवा पुस्तिका सहित अन्य दस्तावेज लेकर पहुंचे थे पौड़ी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। शिक्षा परिसर पौड़ी पहुंचे एक प्रधानाध्यापक से अभ्रदता मामले में अब आरोपित पक्ष ने भी पुुलिस में लिखित शिकायत दी है। कुछ दिन पूर्व प्रधानाध्यापक ने जिला शिक्षाधिकारी प्राथमिक शिक्षा कार्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सहित पांच कर्मचारियों के खिलाफ गाली गलौज व अभद्रता किए जाने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने असंज्ञेय अपराध (एनसीआर) में रिपोर्ट दर्ज की थी। अब आरोपित पक्ष ने भी अभद्रता व गाली गलौज के आरोप में तहरीर दी है।
विकास खंड रिखणीखाल के राजकीय हाईस्कूल डोबरियासार में सेवारत प्रधानाध्यापक भारत सिंह नेगी ने बीते 29 अप्रैल को कोतवाली पौड़ी में एक शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को दी शिकायत में प्रधानाध्यापक नेगी ने बताया था कि मैं जून माह में सेवानिवृत्त होने वाला हूं। विगत 29 अप्रैल को वह विभागीय कार्य से वित्त अधिकारी माध्यमिक शिक्षा कार्यालय गए थे। जहां उन्हें अपनी सेवा पुस्तिका, पेंशन से संबंधित दस्तावेजों जमा करने थे। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यालय के बाहर पहुंचने पर यहां मौजूद जिला शिक्षाधिकारी प्राथमिक शिक्षा कार्यालय के कुछ अधिकारी व कर्मचारियों ने मुझे कार्यालय के अंदर आने की इजाजत नहीं दी। नेगी ने बताया था कि इन कर्मचारियों ने मुझे धमकाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर अभद्र व्यवहार व गाली-गलौज की। कर्मचारियों ने धमकाते हुए कहा कि अपर निदेशक का आदेश है कि कोई कार्यालय भवन में प्रवेश नहीं करेगा। प्रधानाध्यपक नेगी ने कहा कि अभद्रता करने वालों में जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा कार्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सहित पांच कर्मचारी शामिल थे। प्रधानाध्यापक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ असंज्ञेय अपराध (एनसीआर) में रिपोर्ट दर्ज की थी। वहीं अब आरोपित पक्ष ने भी प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्यालय के मुख्य गेट के भीतर जबरदस्ती घुसने व कार्यालय परिचारक के साथ अपशब्दों का प्रयोग करने, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के साथ अभ्रदता करने का अरोप लगाते हुए तहरीर दी है। कोतवाल विनोद गुसांई ने बताया कि दूसरे पक्ष की शिकायत मिली है। दूसरा पक्ष पूर्व से ही जांच का हिस्सा है।