कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से कम हो रहा
-प्रदेश में आज कोरोना के 981 नए मामले
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से कम हो रहा है। नए मामलों में कमी आने के साथ ही मौत के आंकड़ों में भी कमी देखी जा रही है। आज कोरोना के आंकड़ों में भारी राहत देखने को मिली। प्रदेश में आज कोरोना के 981 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 330475 पहुंच गया है। इधर आज रिकार्ड 2062 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 290990 मरीज ठीक हो चुके हैं।
मंगलवार की सांय 6:30 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 981 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 279 ,हरिद्वार से 117 , नैनीताल जिले से 113, उधमसिंह नगर से 58 ,पौडी से 32, टिहरी से 25, चंपावत से 13, पिथौरागढ़ से 26, अल्मोड़ा 137, बागेश्वर से 42, चमोली से 93, रुद्रप्रयाग से 18 ,उत्तरकाशी से 28 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जबकि राज्य में आज 36 मरीजों की मौत हुई। जबकि 2062 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 330475 मरीजों में से 290990 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 5772 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,6497 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 27216 है। इधर रिकवरी रेट 88.05 प्रतिशत पहुंच गया है।