गोखले मार्ग पर हो रही टप्पेबाजी पर जताया आक्रोश

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शहर के सबसे व्यस्त गोखले मार्ग पर टप्पेबाज लोगों के पर्स और थैले से पैसे निकालकर फरार हो जा रहे है। पुलिस इनका पता तक नहीं लगा पा रही है। टप्पेबाजी की घटनाओं पर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया है। उन्होेंने कहा कि पुलिस को गोखले मार्ग सहित अन्य व्यस्त जगहों पर गश्त लगानी चाहिए, ताकि बदमाशों में भय बना रहे है। सामाजिक कार्यकर्ता आरसी कोठारी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कोटद्वार पुलिस को टप्पेबाजी, और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।
बता दें कि गत गुरूवार को गोखले मार्ग पर एक वृद्ध के थैले से टप्पेबाजों ने 50 हजार रूपये की धनराशि निकाल दी थी। वृद्ध एसबीआई की देवीरोड स्थित मुख्य शाखा से पैसे निकालकर आया था। इससे पूर्व भी गोखले मार्ग पर कई बार महिलाओं सहित अन्य लोगों के पैसे लेकर टप्पेबाज भाग चुके है। पदमपुर मोटाढांक निवासी रमेश चंद्र कोठारी ने कहा कि गोखले मार्ग पर फल-सब्जी की फड़ और ठेलियां सड़क के बीच में लगी होती है, जिस कारण इस मार्ग से निकल पाना मुश्किल हो जाता है। फल-सब्जी, राशन सहित अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं को खरीदने केलिए इस मार्ग पर हर समय लोगों की भीड़ रहती है। टप्पेबाज इसका फायदा उठाकर लोगों के पैसे लेकर भाग जाते है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार शिकायत कर चुके है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। जिस कारण बदमाशों के हौंसले बुंलद है। इसी का नजीता है कि दिन दहाड़े ही गोखले मार्ग पर टप्पेबाज पैसे लेकर फरार हो जा रहे है और पुलिस को पता तक नहीं लग पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *