सड़क किनारे निर्माण सामग्री मिलने पर मालिक पर ठोका पांच हजार का जुर्माना
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के धारानौला में शुक्रवार सुबह सड़क किनारे रखी निर्माण सामग्री के कारण लंबा जाम लगा रहा। जाम में फंसे लोगों को तमाम परेशानियां उठानी पड़ी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पालिका टीम ने सड़क किनारे निर्माण सामग्री रखने वाले पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया। लोगों से सड़क किनारे निर्माण सामग्री नहीं रखने की भी अपील की गई है। दरअसल, अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में सड़क काफी कम चौड़ी है। ऐसे में इन सड़कों के किनारे लोग निर्माण साम्रगी रख देते हैं। जिससे सड़क और सिकुड़ जाती है। जबकि कई बार जाम की स्थिति भी पैदा होती है। वहीं इन दिनों अब पर्यटन सीजन बढ़ने से वाहनों का दबाव भी बढ़ गया है। ऐसे में जाम लगने की आशंका अधिक बढ़ गई है। बावजूद इसके लोग सड़क किनारे निर्माण सामग्री रखना नहीं छोड़ रहे हैं। शुक्रवार को भी धारानौला में उद्योग विभाग के नीचे सड़क किनारे निर्माण सामग्री रखे जाने से लंबा जाम लग गया था। पालिका ने संबंधित व्यक्ति का पांच हजार रुपये का चालान काटा।
दो टीमें हुई हैं गठितरू सड़क पर निर्माण सामग्री रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम के निर्देश पर लोनिवि और पालिका की संयुक्त टीम गठित की गई है। टीम पूर्व में ही नगर का सर्वे और मुनादी करवा चुकी है। बावजूद इसके सड़कों से निर्माण सामग्री कम नहीं हो रही है। इसी को देखते हुए टीम ने अब सख्ती शुरू कर दी है। ईओ भरत त्रिपाठी ने बताया कि सड़क किनारे निर्माण सामग्री रखने वाले व्यक्ति का शुक्रवार को पांच हजार रुपये चालान काटते हुए नोटिस भेजा गया है।