पौड़ी गढ़वाल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई धीमी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद पौड़ी जिले के शहरी इलाकों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी हालात सामान्य होने लगे है। पिछले एक सप्ताह से संक्रमण की दर तेजी से घट रही है। कोरोना को हराकर अब तक 16847 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके है। संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगने के साथ ही सक्रिय मामलों में भी कमी आने लगी है।
जनपद पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पौड़ी गढ़वाल में कोरोना के 19 नये मामले सामने आये है। जिसमें दुगड्डा ब्लॉक में 3, एकेश्वर, कल्जीखाल, खिर्सू, पाबौ ब्लॉक में एक-एक, पौड़ी ब्लॉक में 4, थलीसैंण ब्लॉक में 5 सहित अन्य जिलों व राज्यों के 3 लोग शामिल है। बीतें 24 घंटे में 22 कोरोना संक्रमित ठीक हुए है। अब तक पौड़ी गढ़वाल में 17238 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। जिसमें से 16847 लोग स्वस्थ्य हो गए और 169 सक्रिय मामले बचे है। जिसमें पौड़ी गढ़वाल के 140, अन्य जिलों व राज्यों के 24 लोग शामिल है। जबकि 5 लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को गलत जानकारी दी है। पौड़ी गढ़वाल में 93 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में है। चिकित्सकों माध्यम से होम आइसोलेशन में रखे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है। सीएमओ ने सभी नागरिकों को बाजारों में भीडभाड से बचने, शारीरिक दूरी रखने, मास्क पहनने तथा कोविड सर्तकता नियमों का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है।