फिल्म ‘धुरंधर जब से रिलीज हुई है, तब से कमाल का कलेक्शन कर रही है, साल के आखिर दिन भी इस फिल्म ने अपनी कमाई की रफ्तार को बरकरार रखा। फिल्म को रिलीज हुए 27 दिन हो चुके हैं। वहीं ‘तू मेरी मैं तेराज्Ó को भी रिलीज हुए भी एक हफ्ता हो चुका है। इनके अलावा दो हॉलीवुड फिल्में ‘एनाकोंडाÓ और ‘अवतार-फायर एंड ऐशÓ भी थिएटर में मौजूद है। जानिए, इन फिल्मों ने बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है।
‘धुरंधरÓ के लिए साल का आखिरी दिन भी कमाल का रहा। इस फिल्म ने रिलीज के 27 दिन बाद भी अपने कलेक्शन में भारी गिरावट नहीं आने दी है। फिल्म ने बुधवार को 10.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। सैकनिल्क के अनुसार अब तक इस फिल्म का कुल कलेक्शन 722.75 करोड़ रुपये हो चुका है।
ये फिल्म दुनियाभर में 1117.90 करोड़ रुपये कमा चुकी है। फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल और आर माधवन भी हैं। आदित्य धर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। वो इसके लेखक और सह-निर्माता भी हैं। ये रणवीर के साथ-साथ आदित्य के करियर की भी सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है।
सैकनिल्क के अनुसार फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी ने सातवें दिन सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। सातवें दिन में आकर इस फिल्म का कलेक्शन काफी कम हो चुका है। फिल्म का कुल कलेक्शन भी अब तक 28.75 करोड़ है। यह फिल्म ‘धुरंधरÓ के आगे पस्त हो चुकी है। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को देखने के लिए दर्शक बड़ी कम संख्या में थिएटर पहुंच रहे हैं।
‘अवतार: फायर एंड ऐशÓ के लिए साल का आखिरी दिन भी बढ़िया रहा। इसने रिलीज के 13वें दिन लगभग 5.1 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन भी अब तक 153.32 करोड़ रुपये हो चुका है। लेकिन ‘एनाकोंडाÓ का बॉक्स ऑफिस पर हाल बुरा है। रिलीज के एक हफ्ते बाद ही इस हॉलीवुड फिल्म का कलेक्शन गिर गया है, इसने बुधवार को यानी सातवें दिन सिर्फ 39 करोड़ रुपये की कमाई की है।